अग्निशमन विभाग की सूझबूझ और कड़ी मेहनत से बड़ी दुर्घटना से हुआ बचाव

गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को सुबह 3:20 अग्निशमन विभाग में पर आग की सूचना प्राप्त हुई की आग प्लॉट नंबर B 14 और 15 एम एच पॉलिमर्स Pvt Ltd site B मे भयंकर आग लगी है सूचना प्राप्त होते होते ही अग्निशमन अधिकारी इंद्रपाल सिंह द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया
जिसको लगभग 28 गाड़ी द्वारा अथक परिश्रम कर आग पूर्ण रूप
बुझाए गया आग किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि या इंजरी नहीं हुई आग बुझाने में जेपी ग्रीन हल्दीराम एलजी यामाहा जनपद हापुड़ जनपद गाजियाबाद जनपद मेरठ तथा गौतम बुद्ध नगर के सभी फायर स्टेशन से गाड़ियों को बुलाकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गयाē