नोएडा। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के चुनाव को लेकर वर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो द्वारा आज नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में गई बैठक को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं । निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल सिंह द्वारा संगठन की अहम बैठक के आयोजन का दावा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में कई पदाधिकारी वीडियो कॉल के जरिए शरीफ हुए हैं।
वही दूसरी ओर संगठन के पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने इस बैठक को संविधान के विरुद्ध बताया है । उन्होंने व्हाट्सएप पर मीडिया को अपनी एक विज्ञप्त जारी कर कई तरह के सवाल उठाए हैं। दस्तक टुडे इस विज्ञप्ति को हुबहू प्रकाशित कर रहा हैl
संज्ञान में आया है कि आज नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के चुनाव के संबंध में अवैध रूप से कुछ कर्मचारी व पूर्व पदाधिकारियों द्वारा चुनाव के सम्बंध में पत्र प्रेषित किया गया है । जबकि सर्वाविदित है की 7 पदाधिकारियों के 28 अप्रैल में हो रहे चुनाव के स्थगन आदेश व याचिका को निरस्त करते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 21 सितंबर 2023 को स्पष्ट आदेश दिया है कि एसोसिएशन का कार्यकाल 24 अगस्त 2023 को समाप्त हो चुका है तथा आम चुनाव कराने के आदेश पारित किए गए हैं। जिसमें चुनाव की तिथि मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण को तय करनी है ना कि किसी अन्य कर्मचारी व पूर्व पदाधिकारी को, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पश्चात किसी कर्मचारी व पूर्व पदाधिकारियों द्वारा उसमें हस्तक्षेप कर टिप्पणी करना नियम के विरुद्ध है।
जहां तक पदाधिकारियों के चुनाव का सवाल है उसका नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के विधान की धारा 38 में स्पष्ट उल्लेख है कि चुनाव 7 पदाधिकारियों के किए जाते हैं जो कि वर्ष 1988 से नियम के अनुसार व विधान के अनुसार नोएडा प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे हैं तथा उसके पश्चात विधान के अनुसार प्रथम बैठक में यूनियन द्वारा 12 कार्यकारिणी सदस्य नामित किए जाते है।
वही वर्तमान अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल सिंह का दावा है कि अब 19 कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारी के लिए चुनाव होंगे। इसी आशा का एक पत्र उनकी ओर से जारी किया गया है।
उस पत्र की कॉपी भी पाठकों के लिए उपलब्ध है।






