एनकाउंटर में घायल हुआ ₹25,000 का इनामी बदमाश

गौतमबुद्धनगर के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में आज पुलिस और ₹25,000 के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। ककराला पुस्ता रोड के पास हुए इस एनकाउंटर में इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि कुलेसरा में हुए हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त राजेश उर्फ मुकेश (निवासी बुलंदशहर) इलाके में मौजूद है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया।

इकोटेक-3 पुलिस की कार्रवाई, हत्या के आरोपी को धर दबोचा

राजेश पर आरोप है कि उसने पिछले साल दिसंबर में अपने साथी ईश्वर चंद उर्फ रिंकू के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी। इस मामले में ईश्वर पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर पहले से ही हत्या का मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।