कानून तोड़ते कानून के ही रक्षक

गाजियाबाद: जहां प्रशासनिक अधिकारियों के जनपद में सख्त तेवर होने के बाबजूद, कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं जितनी सख्ती पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता पर दिखाई जाती है उतना ही पुलिस विभाग के कर्मचारी कानून तोड़ते दिखाई देते हैं परंतु उन पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है यह नजारा है मुरादनगर क्षेत्र के अबूपुर के पास का जहां सरकारी दोपहिया वाहन (लैपर्ड) संख्या UP14,AG,1059,पर दो पुलिस कर्मी हाईवे पर बिना हैल्मेट पहने नजर आ रहे हैं,इन्हें किसी दुर्घटना का डर भी नहीं है जोकि निडरता से अपने वाहन पर दौड़े चले जा रहे हैं