खेलने के दौरान हुआ विवाद, युवक को उतारा मौत के घाट

 

सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और युवक के सिर में ईंट मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए ।

बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग में साइ उपवन कॉलोनी के पास कुछ युवक मैच क्रिकेट मैच खेल रहे थे। यह सभी लोग एक ही कॉलोनी के थे और आपस में एक दूसरे को जानते थे । हिमांशु और सुमित व अन्य युवकों में क्रिकेट खेलने के दौरान ही कुछ विवाद हो गया।यह विवाद इतना बढ़ गया कि हिमांशु व अन्य लड़को ने मिलकर सुमित को पीटना शुरू कर दिया। सुमित उन लोगों से जान बचाकर भागने लगा। वह लोग सुमित का पीछा करने लगे और सुमित को दोबारा पकड़ के पीटा और उसके सिर में ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद सुमित नाले में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। नाले में फेकने के बाद वह लोग मौके से फरार हो गए।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुमित के शव को बाहर निकाल कर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी ।और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसरख पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था इसी विवाद में एक युवक के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की और ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और उसका शव नाले में गिर गया ।फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया, आरोपियों की तलाश की जा रही है।