
ग्रेटर नोएडाl उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जनपद गौतम बुद्ध नगर में 21 सितंबर के 2:00 बजे से लेकर 22 सितंबर तक इंटर तक के स्कूल बंद रहेंगे l इस आशय के आदेश गौतम बुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने दिए हैं l
गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर का आयोजन होगा l इस आयोजन के चलते कई महत्वपूर्ण अतिथि जनपद गौतम बुध नगर के भ्रमण पर रहेंगे l इस ट्रेड फेयर में दुनिया भर के 5 दर्जन से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं l
कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है l इस लिहाज से यहां 21 सितंबर का पूर्ण अवकाश घोषित किया गया हैl इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगेl
उधर सुरक्षा के लिहाज से जनपद में धारा 144 को भी बढ़ा दिया गया है l इस ट्रेड फेयर में नोएडा ग्रेटर नोएडा में यमुना विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्साा लेl यहां आने वाले विदेशी मेहमानों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैl इसलिए उत्तर प्रदेश केे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके नजदीकी अधिकारी इस पूरे कार्यक्रम पर नजर रखें हुए हैं l
Post Views: 40





