ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस की कांबिंग में दबोच लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।
खुर्जा अंडरपास के पास पुलिस चेकिंग के दौरान भिड़े बाइक सवार बदमाश, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद
जेवर पुलिस खुर्जा अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नफीस के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी सलमान भागने में कामयाब हो गया। हालांकि, पुलिस ने कांबिंग कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं में लिप्त थे। उनके पास से हरियाणा से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। घायल बदमाश नफीस को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।