ग्रेटर नोएडा में हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा, पूर्व ड्राइवर ने ही रची थी साजिश

ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके जेपी ग्रीन्स में हुई सनसनीखेज चोरी की गुत्थी को बीटा-2 थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जितेन्द्र और उसके भाई जुगेन्दर के रूप में हुई है, जो कासना क्षेत्र के लडपुरा गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने शिकायत दी थी कि 10-11 जुलाई की रात उनके घर का शीशा तोड़कर एक लाइसेंसी पिस्टल, ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ली गई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने CCTV फुटेज, फॉरेंसिक टीम और सोसाइटी के कर्मचारियों से गहन पूछताछ शुरू की। जांच में सामने आया कि पीड़ित के घर में पहले ड्राइवर रह चुका जितेन्द्र ही इस वारदात के पीछे था।

बीटा-2 थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश, दो लाख नकद, लाइसेंसी पिस्टल और ज्वैलरी समेत दो आरोपी गिरफ्तार

जितेन्द्र ने पहले शराब पी, फिर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और लॉकर से कीमती सामान चोरी कर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। उसे जेपी ग्रीन्स की भौगोलिक जानकारी थी और वह सुरक्षा के बायोमैट्रिक सिस्टम को चकमा देकर निकल गया।

बीटा-2 पुलिस ने 18 जुलाई को दोनों आरोपियों को कासना पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की गई इटली निर्मित लाइसेंसी पिस्टल, 11 सोने के सिक्के, ₹2,02,500 नकद, भारी मात्रा में ज्वैलरी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पेचकश, हथौड़ी और आरोपी की टी-शर्ट बरामद की गई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।