ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना पुलिस ने सीआरटी और सीडीटी टीमों के साथ मिलकर सात शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान धरदबोचा है। इनमें दो बदमाश ऐसे भी शामिल हैं, जिन पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।
बदमाशों के कब्जे से लूटी गई लग्ज़री गाड़ियाँ, मोबाइल फ़ोन (आईफोन), भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश लूट, स्नैचिंग, डकैती और चार पहिया वाहन चोरी जैसे संगीन मामलों में वांछित थे और इनकी तलाश दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों की पुलिस को लंबे समय से थी।
बिसरख पुलिस की सीआरटी और सीडीटी टीमों के साथ संयुक्त कार्रवाई, लूट-चेन स्नेचिंग के इंटरस्टेट गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरोह के सदस्य क्षेत्र में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इस दौरान तीन अलग-अलग टीमों ने तीन स्थानों पर बदमाशों को घेरा, जिसमें कई बदमाश गोली लगने से घायल हुए।
पुलिस मुठभेड़ के बाद जब तलाशी ली गई तो बदमाशों के पास से लूटी गई स्कॉर्पियो, XUV-500, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, अवैध हथियार, कारतूस और नकदी बरामद हुई।