गौतम बुद्ध नगर आज नोएडा कारखाना उद्योग की प्रतिष्ठित संस्था जिसकी स्थापना सन 1978 में हुई थी नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के 20 जनवरी को होने वाले चुनाव के संदर्भ में विपिन मल्हन और बीके सेट पैनल ने अपने कार्यालय का B-153 सेक्टर 6 में विधवक उद्घाटन किया और एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया
इस संस्था में वर्तमान में 3500 से अधिक सदस्य हैं और बोर्ड करने वालों की संख्या लगभग 1700 है आपको बता दें की वोटिंग का अधिकार करने के लिए वही सदस्य पात्र है जिसका अपने खुद के नाम की फैक्ट्री है और उसको प्लांट नोएडा अथॉरिटी द्वारा स्वयं के नाम से आवंटित है किराएदारों को वोट देने का अधिकार नहीं है
पत्रकारों से वार्ता करते हुए लगातार 12 वर्षों से अध्यक्ष पद पर स्थापित विपिन मल्हन ने बताया कि विपिन मल्हन और बीके सेट पैनल चुनाव में जाने को तैयार है और इस बार पैनल 147 सदस्यों का है जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष और बाकी सब सदस्य सम्मिलित है
इस अवसर पर श्री विपिन मल्हन ने कहा कि एनईए नोएडा के उद्यमियों के लिए एक ऐसा अम्ब्रेला है जिसकी छाँव में नोएडा का हर उद्यमी अपने को सुरक्षित महसूस करता है । यहाँ उद्यमियों की समस्याओं को पूरी ईमानदारी के साथ हल कराया जाता है ।समय समय पर विभिन्न विभागों द्वारा सेमिनार का आयोजन कराना हो , विभागों में चक्कर खा रही फ़ाइलों को शीघ्र निपटान कराना हो , सड़क , सीवर पानी ,बिजली या पीएनजी की लाइन की समस्याओं पर विभाग से सीधे समन्वय कर उनका निदान कराना हो , एनईए हमेशा उद्योगों के साथ खड़ी रहती है वहीं एन ई ए अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को निभाने में हमेशा आगे रहती है फिर चाहें मुफ़्त ट्राई साइकिल वितरण हो , टी०बी० के मरीज़ों का गोद लेना एवं उनकी दवा एवं ख़ान पान खर्च उठाना हो (जिसके लिये महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने एन ई ए को सम्मानित किया है ) , बाढ़ राहत सामग्री वितरण हो , गरीब कन्याओं के विवाह हो , कोरोना काल में खाद्य सामग्री का वितरण हो , किसी मज़दूर के एक्सीडेंट में अपंग होने पर आर्थिक मदद करना हो , सरकार की योजनाओं के अंतर्गत लोगों को रोज़गार मुहैया कराने में मदद करना हो , शीतकाल में कंबल वितरण करना हो , सरकारी अस्पताल में कंबल मुहैया कराना हो , ऐसे बहुत से कार्यों में एन ई ए अपना योगदान देता रहा है ।
प्रेस वार्ता में पूँछे गये एक सवाल के जवाब में एन ई ए अध्यक्ष प्रत्याशी श्री विपिन श्री मल्हन ने कहा कि हमारे पैनल का बार बार निर्विरोध चुनाव जीतना सबूत है हमारे कार्यों को देखते हुए सदस्य पर कितना विश्वास करते हैं
पत्रकारों से वार्ता करते हुए दूसरे पैनलों के फीस अत्यधिक होने के सवाल पर विपिन मल्हार ने बताया कि इस बार फीस में कमी की गई है फीस को सदस्यों के लिए 5000 और चुनाव लड़ने के लिए 11000 से 2100 तथा फार्म की फीस 500 से घटकर मात्र ₹100 कर दी गई है! जिससे कि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी बन सके
चुनाव के लिए 15 जनवरी को फॉर्म भरने की 16 जनवरी को नामांकन पत्र की जांच 17 जनवरी को चुनाव पत्र को वापस लेने की तिथि तथा 20 जनवरी को चुनाव कराया जाएगा
