जय श्री राम के नारों के साथ निकली विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की शोभायात्रा

 

*विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल ने नोएडा में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा निकाली*

इस यात्रा में मंच से

मुख्य वक्ता: श्री मनोज जी (अखिल भारतीय केंद्रीय सह मंत्री- विश्व हिन्दू परिषद) का उद्बोधन हुआ और फिर यात्रा आरंभ हुई.

*सानिध्य श्रीमान अमित जिंदल (प्रांत सह मंत्री)*

आज 28 अप्रैल 2024 दिन रविवार को भगवान शिव के रूद्र अवतार श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे विशाल शोभायात्रा आयोजित की गई जिसमें विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल के आह्वान पर समस्त हिंदू समाज बड़ी संख्या में सम्मिलित हुआ और राम दरबार, हनुमान जी की झांकियों के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली औऱ अपनी शक्ति और एकता का प्रदर्शन किया। हिंदू धर्म रक्षकों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए, डी जे पर बज रहे भक्ति गीतों पर बजरंग दल के युवाओं ने झूमते हुए जोश दिखाया, इस दृश्य को देखने के लिए नोएडा की जनता ने जगह-जगह यात्रा का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया, जगह-जगह डंडा शर्बत और पानी का इंतजाम किया

 

इस शोभा यात्रा में यात्रा प्रमुख विभाग संयोजक बजरंग दल ललित भारद्वाज, सह यात्रा प्रमुख महानगर संयोजक बजरंग दल सुमित, महानगर अध्यक्ष बहन छाया सिंह, मंत्री दिनेश महावर, उपाध्यक्ष सत्यवीर, कोषाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, महानगर धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा, सह मंत्री प्रवेश, सह धर्म प्रसार प्रमुख जितेंद्र, प्रचार प्रमुख राहुल दुबे व अन्य प्रांत, विभाग व जिला के अधिकारी और नोएडा की जनता के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने इस विशाल यात्रा में भाग लेकर यात्रा को भव्य बनाया.

 

ये लगभग 10 किलो मीटर से ज्यादा की यात्रा श्रीराम दरबार और हनुमानजी की झांकियों के साथ कांशीराम आवास परिसर पार्क , सेक्टर 45, निकट बजरंग चौक, नोएडा से प्रारम्भ होकर सेक्टर 37, अटा गांव, डीपो चौराहा, नया बांस गांव, हरोला गांव, बांस बल्ली मार्केट से सीधी जाकर, मेट्रो हॉस्पिटल चौराहा, 12-22 चौड़ा मोड़ चौराहा से एडोब चौराहा से दाएं मुड़ कर दुर्गा धाम मंदिर, गिझोंड होते हुए सेक्टर 34 के श्री राम हनुमान मंदिर के पास पार्क में यात्रा का सफल और शांति प