डर का जाल, डिजिटल गिरफ्तारी और करोड़ों की ठगी — साइबर ठगों की दोहरी गिरफ़्तारी

साइबर अपराध की दुनिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर करोड़ों की ठगी की गई। नोएडा साइबर थाना पुलिस ने इस जालसाज़ी के दो अहम किरदारों को मुरादाबाद से धर दबोचा है।

गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित से मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध में फंसाने की धमकी दी और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर 2 करोड़ से अधिक की रकम हड़प ली।

नोएडा साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मानव तस्करी का भय दिखाकर डिजिटल अरेस्ट के जरिए की गई करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश

इस पूरे मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों आरोपियों के बैंक खातों से करोड़ों की संदिग्ध लेनदेन हुई है, जिनसे जुड़ी देशभर से कई शिकायतें भी NCRP पोर्टल पर दर्ज हैं। पुलिस ने ठगी की गई रकम में से लाखों रुपये फ्रीज कर लिए हैं और शेष की रिकवरी के प्रयास जारी हैं।

डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच हो रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।