दीपावली से पहले नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 104 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद

पटाखों की कालाबाजारी का पर्दाफाश: अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

लोकल इंटेलिजेंस की मदद से अवैध विस्फोटक पकड़ा गया, अभियुक्त ने कबूला पटाखों के लिए खपत का था प्लान

— नोएडा के सेक्टर-49 थाना पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ (गंधक और पोटास) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 104 किलो 800 ग्राम विस्फोटक बरामद किया, जिसे वह दीपावली के दौरान पटाखों के निर्माण और बिक्री के लिए इस्तेमाल करने की फिराक में था।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि आगामी त्योहारों के चलते पटाखों की मांग बढ़ जाती है, जिससे उसे अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद थी। इसी लालच में वह इस अवैध धंधे में शामिल हुआ। पुलिस ने युवक को सेक्टर-50 इलाके से गिरफ्तार किया, जहां वह विस्फोटक सामग्री को ले जाने की योजना बना रहा था।