आज भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारियों व नोएडा क्षेत्र के किसानों ने नोएडा विधायक ठाकुर पंकज सिंह जी से सैक्टर- 26 नोएडा स्थित कार्यालय पर मुलाकात की।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि नोएडा विधायक ठाकुर पंकज सिंह से किसानों ने सामाजिक मुद्दों से लेकर किसान के मुद्दों पर चर्चा हुई। 10 प्रतिशत के प्लॉट तथा आबादी विनमावली में 450 मीटर से 1000 मी के संशोधन के साथ-साथ प्राधिकरण स्तर पर 81 गांव के किसानों के सभी काम इनमें पांच प्रतिशत के मूल प्लॉट के लिए नया सेक्टर 146 दिए जाने तथा वर्तमान आबादी विनमावली से खसरावर सर्वे करके आबादी विनियमितिकरण तथा किसान कोटा स्कीम के प्लॉट के विषय में भी चर्चा हुई।
पूर्व में माननीय विधायक जी के साथ भी बैठकर कई बार चर्चा किए गए मुद्दों तथा 2021 के किसान आंदोलन के बाद उनके द्वारा कराए गए समझौते के विषय में भी उन्हें विधायक जी को अवगत कराया।
विधायक जी ने सभी मुद्दों को सिलसिले बार सुना तथा कहा कि वह इन सभी मुद्दों को पुनः लखनऊ से लेकर नोएडा के सीईओ तक सभी अधिकारियों से जवाब तलब करेंगे और किसानों के काम करने में और तेजी लेकर आएंगे।
10 प्रतिशत के मुद्दे को जो की बोर्ड मीटिंग में पास होकर शासन स्तर पर पेंडिंग है उसको भी मुख्य सचिव से लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पैरवी के लिए आश्वस्त किया।
मीटिंग सकारात्मक रही तथा किसानों के मुद्दों के लिए विधायक जी ने गंभीरता से चर्चा की तथा सभी मुद्दों को समाधान के लिए आश्वस्त किया।
नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 48वें दिन भी जारी रहा
इस अवसर पर:
प्रमोद त्यागी, चरण सिंह प्रधान,सुरेंद्र प्रधान ,उमंग शर्मा , देवेंद्र टाइगर , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, आशीष चौहान ,अमित बैसोया, रिंकू यादव, सोनू चपराना, मुनेश प्रधान, प्रिंस चौहान, राजू चौहान, विमल त्यागी जगबीर भाटी सोनू बैसला,पोई यादव, रोहित यादव, टीटू बसोया, उदय चौहान,सत्येंद्र गुर्जर, ऐके बैसोया,महेंद्र चौहान, सुजीत खारी लोकेश चौहान , सूरज चौहान ,पिंटू राजपूत राजपाल, सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।