गौतम बुध नगर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था नवरत्न द्वारा अपने कार्यक्रम नवरत्नशीत कवच अभियान के अंतर्गत आज
आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए सेक्टर 51 में होशियार पुर गांव मे चल रहे *नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन* के विद्यालय पहुँच कर वहाँ शिक्षा ग्रहण कर रहे *50 से ज्यादा बच्चों को गर्म स्वेटर वितरण करने का कार्य किया नवरत्न संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय जबकि ठंड की लहर चल रही है बच्चों को स्वेटर वितरण करके अत्यंत सुखद अनुभव हो रहा है
बच्चे बहुत ही अनुशाषित ओर हंसमुख थे, सभी प्रतिभावान थे.
*NPSF की अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी एवं उनकी सहयोगी वनिता, अर्चना गुप्ता इत्यादि के सयोंजन में यह स्कूल अच्छा चल रहा है*. नवरत्न संस्थान विगत कई वर्षों से
नवरत्नशीत कवच अभियाननवरत्नशीत कवच अभियान के अंतर्गत यह कार्य कर रहा है और संस्था लोगों के भलाई और जनकल्याण का कार्य कार्यक्रम करती रहती है
अभी तक 700 से ज्यादा स्वेटर का वितरण क्या जा चुका है इसके ¹ पश्चात् इस सप्ताह में करीब पांच अन्य स्थानों पर शीत कवच अभियान अपनी दस्तक देने जा रहा है…