नॉलेजपार्क पुलिस ने 600 ग्राम अवैध ड्रग्स के साथ चार तस्करों को दबोचा

थाना नॉलेजपार्क पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को 600 ग्राम अवैध ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई 7 जुलाई 2025 को गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास की गई, जहां ये चारों युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास छापेमारी, 25 लाख की ड्रग्स बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (36), नकुल (22), कृष्ण (26) और लवकुश तेवतिया (34) के रूप में हुई है। सभी आरोपी जनपद गौतमबुद्धनगर के जारचा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय था और युवाओं को निशाना बना रहा था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।