जेवर में रचा गया इतिहास, पहली उड़ान ने भरी सफलता की उड़ान
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज इतिहास रच दिया गया। पहली बार एक विमान ने यहां सफलतापूर्वक लैंडिंग की। यह विमान दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरकर केवल 10 मिनट में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर पहुंचा।
ट्रायल रनवे पर 10 मिनट की उड़ान, वैलिडेशन फ्लाइट्स का दौर शुरू
लैंडिंग से पहले, विमान डेढ़ घंटे तक आसमान में चक्कर लगाता रहा। इसके बाद रनवे की क्षमता और ट्रायल डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया। आने वाले एक महीने तक वैलिडेशन फ्लाइट्स के जरिए डेटा एकत्र किया जाएगा, जो इस एयरपोर्ट से नियमित उड़ानों की शुरुआत का आधार बनेगा।
3900 मीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े इस रनवे पर चल रहे ट्रायल से जुड़ा यह दिन भविष्य के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक रनवे का व्यापक ट्रायल किया जाएगा।
गौरतलब है कि 2001 में जेवर में एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। दो दशकों के इंतजार के बाद यह सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। अप्रैल 2025 से यहां से व्यावसायिक उड़ानें शुरू करने की योजना है। 17 अप्रैल 2025 की डेडलाइन इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के सपने को पूरा करने का बड़ा दिन साबित होगी।