नोएडा सेक्टर 18 से 61 मार्ग पर हादसा, बाल-बाल बचा चालक”
कार पलटने से सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम, पुलिस ने क्रेन से हटाई गाड़ी
नोएडा के व्यस्त एलिवेटेड रोड पर सेक्टर 18 से 61 की ओर जाते हुए एक कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई, जिससे सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक को कोई चोट नहीं आई और जनहानि से बचाव हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 24 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से गाड़ी को सड़क से हटाया। इस हादसे के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यातायात जल्द बहाल कर दिया गया।
Post Views: 77