नोएडा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सैक्टर 6 प्राधिकरण कार्यालय परिसर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि Walking Track जगह-जगह से टूटा है। उसके ऊपर बने प्लास्टिक शैड पर बहुत गन्दगी पायी गयी। प्लानिंग विभाग के बाहर बनी सीलिंग की भी यही स्थिति थी।
पिछले निरीक्षणों के दौरान भी कार्यालय परिसर की साफ सफाई एवं उचित रख-रखाव के निर्देशों के उपरांत भी वर्क सर्किल – 01 के वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल वर्मा को शासकीय कार्यो के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक उत्तर ना प्राप्त होने प्रतिकूल कार्यवाही संस्थगित की जाएगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के इस कठोर रुख के बाद प्राधिकरण के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। देखना दिलचस्प होगा कि इस सख्ती का क्या असर आने वाले दिनों में दिखता है।
Post Views: 170