शातिर गैंग पर शिकंजा, पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा
नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत लंबे समय से फरार चल रहे दो 25-25 हजार के इनामी अपराधियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-113 पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के पास की। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे आरोपी, चोरी-डकैती की वारदातों में लिप्त
पुलिस के अनुसार, आरोपी मध्य प्रदेश के कुख्यात पारदी गैंग से जुड़े हैं। यह गैंग देश के अलग-अलग राज्यों में चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम देता है। वारदात के बाद चोरी के जेवरात को एनसीआर में गलाकर नया रूप दिया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हिमांशु वर्मा, मयूर कुमार और उनके पिता विरेंद्र कुमार शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। ये नोएडा समेत कई इलाकों में दर्जनों मामलों में वांछित थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचे बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस तीनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लगी है।