नोएडा थाना सेक्टर-126 की टीम ने एक बड़े वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने चोरी की 9 मोटरसाइकिलें, एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए।
दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस ने यह कार्रवाई रायपुर पुश्ता रोड पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान की। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
चार शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने की तैयारी में थे अपराधी
गिरोह के सदस्य वाहन चोरी से पहले उस स्थान की निगरानी करते थे जहां सुरक्षा कमजोर होती थी। चोरी के बाद मोटरसाइकिलों को अलग-अलग स्थानों पर छिपाया जाता था और उन्हें दूसरे शहरों में बेच दिया जाता था। अगर कोई विरोध करता, तो ये अपराधी तमंचे का डर दिखाकर भाग जाते।