सेक्टर-11 में संचालित हो रहा था ठगी का कॉल सेंटर, मोबाइल, लैपटॉप और दस्तावेज बरामद
नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्टर-11 में संचालित इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगी के इस खेल में आरोपी बाहरी राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों की ठगी, महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार
ठगी का ताना-बाना:
जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह लोगों को फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी का शिकार बना रहा था। कॉल सेंटर से कॉल कर लोगों को आकर्षक पॉलिसी और बड़े रिटर्न का झांसा दिया जाता था। जब लोग झांसे में आ जाते, तो उनसे ऑनलाइन पेमेंट लेकर संपर्क तोड़ दिया जाता।
बरामदगी:
पुलिस ने मौके से भारी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। इन उपकरणों में कई पीड़ितों की जानकारी और लेन-देन के रिकॉर्ड भी मिले हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी:
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी संगठित तरीके से ठगी को अंजाम दे रहे थे और अलग-अलग राज्यों के लोगों को निशाना बना रहे थे।
कॉल सेंटर का ठिकाना:
ठगी का यह कॉल सेंटर नोएडा के सेक्टर-11 में संचालित हो रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में संचालित अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।