नोएडा पुलिस ने किया नकली फूड सप्लीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लाख का माल बरामद

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जालसाजी: स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले तीन गिरफ्तार 

नोएडा सेक्टर-63 पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई में नकली फूड सप्लीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो नकली प्रोटीन और कैप्सूल बनाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सप्लाई कर रहे थे।

फर्जी प्रोटीन सप्लीमेंट बनाने और बेचने का धंधा, भारी मात्रा में सामान और उपकरण बरामद

पुलिस ने फैक्ट्री से प्रोटीन और कैप्सूल के हजारों डिब्बे, फर्जी रैपर, पैकिंग और प्रिंटिंग मशीन, 10 बोरे पाउडर, और अन्य सामान जब्त किया है। जब्त सामान की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़:

जांच में सामने आया कि ये आरोपी सस्ते दामों पर कच्चा माल खरीदकर नकली सप्लीमेंट तैयार करते थे। इसके बाद अपनी कंपनी के नाम के रैपर लगाकर इन्हें असली बताकर चार से पांच गुना कीमत पर बेचते थे। इनका मुख्य ग्राहक वर्ग ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले फिटनेस प्रेमी युवक-युवतियां थीं।

कैसे हुआ खुलासा?

एक शिकायतकर्ता ने सप्लीमेंट के सेवन से स्वास्थ्य बिगड़ने की शिकायत पुलिस से की थी। जांच के दौरान फैक्ट्री में नकली उत्पाद बनाने और पैकिंग का काम चल रहा था। आरोपियों के पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस या प्रमाणपत्र नहीं पाया गया।

पकड़े गए आरोपी:

गिरफ्तार आरोपियों में साहिल यादव, हर्ष अग्रवाल, और अमित चौबे शामिल हैं। इनमें साहिल ने पहले एक सप्लीमेंट कंपनी में काम किया था और वहीं से नकली सप्लीमेंट बनाने का तरीका सीखा।

पुलिस अब इन आरोपियों के नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली माल कहां-कहां सप्लाई किया गया।