नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के आश्वासन के बाद किसानों का धरना स्थगित

नोएडा। भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में पूर्व में 93 दिन चले धरने में नोएडा प्राधिकरण से हुए लिखित समझौते अनुसार अक्टूबर माह में बोर्ड मीटिंग के माध्यम से सभी किसानों को 10% विकसित भूखंड का अधिकार देने हेतु किसानों द्वारा धरना 19.09.2023 को समापन किया गया। परंतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 07.10.2023 को किसानों का 10% भूखंड के अधिकार को बोर्ड मीटिंग में पास न करने से किसानों में हुए रोष के कारण, भारतीय किसान परिषद द्वारा फिर दिनांक 09.10.2023 से धरना संचालित किया गया। आज दिनांक 12.10.2023 को भारतीय किसान परिषद की सीईओ नोएडा प्राधिकरण से वार्ता में आश्वस्त किया कि अक्टूबर माह में ही 10% के मुद्दे को बोर्ड मीटिंग में पास कर शासन को अनुमोदन के लिया भेज दिया जाएगा। भारतीय किसान परिषद ने अपने पुराने करार पर आश्वस्त होते हुए अक्टूबर माह का समय दिया और धरने को अक्टूबर माह तक स्थगित किया गया।