नोएडा में चोरी के मोबाइल और तमंचों के साथ पकड़े गए दो बदमाश, अस्पताल में भर्ती
नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों ने रुकने के बजाय मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश की।
तेज रफ्तार से भागते हुए बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।
घायलों के पास से चोरी के 14 मोबाइल फोन, दो देशी तमंचे और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
Post Views: 72