नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार 20 जुलाई की रात को हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी पुलिस की कांबिंग के दौरान धर दबोचा गया। यह मुठभेड़ पुस्ता रोड जेपी कट, सेक्टर-133 के पास उस समय हुई जब पुलिस एक संदिग्ध ऑटो को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश कर रही थी।
पुलिस के रुकने के इशारे पर ऑटो सवार बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पीछा कर दो बदमाशों को गोली मारकर काबू में किया। घायल बदमाशों की पहचान विकास (22) और पंकज प्रजापति (23) के रूप में हुई है, जबकि तीसरे साथी कार्तिक (24) को बाद में गिरफ्तार किया गया।
सेक्टर-126 पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, बरामद हुए तमंचे, कारतूस, मोबाइल और लैपटॉप
पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, 1350 रुपये नकद और लूट में इस्तेमाल किया गया ऑटो बरामद किया है। पूछताछ में बदमाशों ने 14 जुलाई को सेक्टर-132 में ऑटो में सवार एक व्यक्ति से की गई लूट की वारदात को भी स्वीकारा है, जिसमें बरामद मोबाइल और लैपटॉप लूटे गए थे।
इसके अलावा, उन्होंने सेक्टर-126 क्षेत्र में दो अन्य वारदातों में कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी करने की बात भी कबूल की है। पुलिस अब इनके चौथे साथी आरिफ की तलाश कर रही है, जो फिलहाल फरार है।