नोएडा में पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

गौतमबुद्ध नगर : नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में शनिवार, 28 जून 2025 की सुबह पुलिस और एक शातिर मोबाइल चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। सेक्टर-57 के पास सर्विस रोड पर जब पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन संदेह होते ही बाइक सवार युवक ने भागने की कोशिश की और बाइक मोड़ते हुए तेजी से निकलने लगा।

पुलिस टीम ने पीछा किया, इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और बदमाश गिर पड़ा। खुद को पुलिस से घिरता देख उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली| घायल युवक की पहचान रोहित उर्फ स्वीटी (23 वर्ष), निवासी घड़ौली, थाना गाजीपुर, दिल्ली के रूप में हुई है।

सेक्टर-58 थाना पुलिस ने सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाश को दबोचा, दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर निकला घायल आरोपी

मौके से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP16DY8971), जो थाना खोडा, गाजियाबाद में दर्ज मामले में वांछित थी, बरामद की गई। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक रोहित पर दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और महिलाओं से छेड़छाड़ सहित कुल 9 गंभीर मामले दर्ज हैं।