नोएडा में फर्जी ‘फोनपे’ ऐप से ठगी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

शातिर युवक फर्जी ऐप से दुकानदारों को बना रहा था निशाना, शराब की दुकान पर रंगे हाथ पकड़ा गया

मोबाइल में इंस्टॉल फर्जी ‘फोनपे’ ऐप से करता था ठगी, दो बोतल शराब और मोबाइल बरामद

— नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने फर्जी ‘फोनपे’ ऐप के जरिए दुकानदारों को ठगने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुकानों पर जाकर फर्जी भुगतान दिखाकर सामान लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने उसे रंगे हाथ शराब की दुकान से गिरफ्तार किया और उसके पास से दो बोतल शराब तथा फर्जी ऐप वाला मोबाइल बरामद किया।

गिरफ्तारी कैसे हुई:

16 दिसंबर की रात पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक फर्जी ‘फोनपे’ ऐप से दुकानदारों को ठग रहा है। पुलिस ने सेक्टर-93 स्थित शराब की दुकान के पास घेराबंदी कर आरोपी आर्यन (18 वर्ष) को धर दबोचा। उसके मोबाइल में फर्जी ‘फोनपे’ ऐप इंस्टॉल मिला, जिसके जरिए वह दुकानदारों को नकली भुगतान का झांसा देता था।

ठगी का तरीका:

आर्यन दुकानों पर जाकर सामान खरीदता और भुगतान के नाम पर अपने मोबाइल में नकली ‘फोनपे’ ऐप खोलकर दुकानदार को दिखा देता कि पेमेंट हो चुका है। जबकि असल में दुकानदार के खाते में कोई राशि नहीं पहुंचती थी।

अब तक की ठगी:

जांच में सामने आया कि आरोपी ने एनसीआर क्षेत्र में लगभग 1-2 लाख रुपये की ठगी की है। वह ठगी के पैसों से शराब, सिगरेट, गुटखा जैसे सामान खरीदकर मौज-मस्ती करता था।

पुलिस का बयान:

पुलिस ने बताया कि आरोपी आर्यन हाईस्कूल पास है और पहली बार कानून के शिकंजे में आया है। उसके खिलाफ धारा 317(2) व 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।