गौतमबुद्ध नगर : थाना सूरजपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात को पुलिस और तीन शातिर बदमाशों के बीच फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हो गई। घटना तब हुई जब पुलिस टीम कचहरी से मोजर बीयर गोलचक्कर की ओर आने वाली सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध नजर आए। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और रेलवे पुल के नीचे से जंगल की ओर भागने लगे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान मोनू (कानपुर), राजेन्द्र उर्फ लल्लू (गोरखपुर) और कमलेश मिश्रा (सिवान, बिहार) के रूप में हुई है। तीनों के कब्जे से तीन तमंचे .315 बोर, छह कारतूस, 13,500 रुपये नकद व चोरी की बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
रेलवे पुल के नीचे से जंगल में भाग रहे थे बदमाश, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पकड़े गए
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों बदमाश शातिर अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती, NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मोनू और लल्लू पर तो 15 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि बदमाश ईकोटेक-3 और सूरजपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई चार चोरी की वारदातों में शामिल थे। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूरजपुर थाना पुलिस अब इनके नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।