फर्जी दस्तावेजों से तीन महंगी गाड़ियां ठगने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार
नोएडा फेस-1 पुलिस ने राजदेब नामक आरोपी को किया गिरफ्तार, हाई-टेक तरीके से 60 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का खुलासा
नोएडा फेस-1 पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए राजदेब (38) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजदेब पर फर्जी दस्तावेजों और चेक के जरिए टाटा मोटर्स से टाटा सफारी समेत अन्य महंगी गाड़ियां ठगने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, राजदेब ने अगस्त 2023 में सागर मोटर्स सेक्टर 5 नोएडा से टाटा सफारी बुक की थी। गाड़ी डिलीवरी के समय उसने एक फर्जी बैंक चेक और नकली बैंकिंग संदेश का इस्तेमाल करते हुए 26 लाख रुपये के भुगतान का झांसा दिया और गाड़ी हासिल कर ली। जब एजेंसी ने जांच की, तो पता चला कि भुगतान असली नहीं था।
आरोपी ने इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली और नोएडा की अन्य मोटर्स एजेंसियों से भी ग्रैंड विटारा (22 लाख रुपये) और टोयोटा हाईलक्स (30 लाख रुपये) ठग ली। राजदेब गाड़ी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने तक एजेंसियों को पैसे लौटाने का आश्वासन देता था और फिर गाड़ियों को जल्दी बेच देता था।
पुलिस जांच का खुलासा:
राजदेब ने सागर मोटर्स से ठगी गई टाटा सफारी को 12 लाख रुपये में दिल्ली के एक व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 420, 406, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है।
अपराधिक इतिहास:
राजदेब पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रह चुका है। उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश और नोएडा में पहले से मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ जारी रखी है और अन्य पीड़ितों की तलाश की जा रही है। यह घटना नोएडा और आसपास के इलाकों में हाई-टेक ठगी के बढ़ते मामलों की गंभीरता को उजागर करती है।