नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 28 जून 2025 को तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक स्थानीय व्यक्ति से 3 करोड़ 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की और आरोपियों को नोएडा स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया।
मामला 12 जून 2025 को दर्ज हुआ था, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि कुछ अज्ञात लोग खुद को “रेटफाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड” और “रेटफाइन इंडिया इक्विटी फंड” का कर्मचारी बताकर उससे सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क में आए। इन लोगों ने उसे शेयर बाजार में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया और 3.26 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जालसाजी कर निवेशकों को लूटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, सोशल मीडिया के ज़रिए बिछाया गया था जाल
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पुनीत (गुरुग्राम निवासी) ने अपना बैंक खाता हिमांशु नामक व्यक्ति को किराये पर दिया था। इस खाते में 30 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए, जिसके बदले पुनीत को 97 हजार रुपये की कमीशन मिली। वहीं, विजय चौधरी ने हिमांशु से खाता हासिल कर इसका इस्तेमाल अपराध में किया। पुलिस को खातों से करीब 1 करोड़ रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है, जिसकी गहन जांच जारी है।