नोएडा में 50 लाख की गांजा तस्करी का भंडाफोड़, 5 तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना फेस-2 क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस और क्राइम रिस्पॉन्स टीम (CRT) की संयुक्त मुहिम में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस ऑपरेशन में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26.5 किलोग्राम अवैध गांजा और 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है

पुलिस के अनुसार, बरामद गांजा अलग-अलग प्रकार का है जिसमें 2 किलो ‘ओजी गांजा’, 8 किलो ‘शिलॉंग गांजा’ और 16.5 किलो ‘मैंगो गांजा’ शामिल है। ये गांजा उत्तर पूर्व और पहाड़ी इलाकों से लाकर एनसीआर क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचा जाता था।

थाना फेस-2 पुलिस और सीआरटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता, 26.5 किलो गांजा और तीन बाइक बरामद

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पकड़ से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे और एक जगह टिककर नहीं रहते थे। उनके पास कोई तय ग्राहक नहीं था, बल्कि जहां उन्हें अधिक दाम मिलते, वहीं पर सौदा तय कर लेते थे। बातचीत के लिए ये व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस उन्हें ट्रेस न कर सके। गांजे की डिलीवरी के लिए वे मोटरसाइकिलों का सहारा लेते थे।