नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने 32 लाख की धोखाधड़ी करने वाला अपराधी दबोचा

गैंग का मास्टरमाइंड चढ़ा साइबर क्राइम पुलिस की हत्थे 

आदाब आलम नाम के साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

साइबर अपराधी ने मुनाफे का लालच देकर लोगों से कराई इन्वेस्टमेंट, 21 राज्यों से जुड़ी हैं शिकायतें

नोएडा के सेक्टर-15 निवासी एक व्यक्ति ने 1 दिसंबर 2023 को साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनके साथ करीब 32 लाख 44 हजार 968 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। मामले में 420 भादवि और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।

 

नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 1 अक्टूबर 2024 को मुरादाबाद से आदाब आलम नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने साथी अजय, निवासी दिल्ली, के साथ मिलकर मुनाफे का लालच देकर लोगों से इन्वेस्टमेंट कराता था और फिर रकम को आपस में बांट लेते थे।

 

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और उड़ीसा समेत 21 राज्यों में कुल 21 शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस इन मामलों की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अजय सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को अब तक 24 लाख 87 हजार 146 रुपये वापस करवा दिए हैं।

 

आरोपी का विवरण: आदाब आलम (29 वर्ष) पुत्र अंसार हुसैन, निवासी नसीरपुर कुन्दरकी, थाना मैनाठेर, जिला मुरादाबाद।