पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा ने किया अजगर सम्मेलन

हापुड। पश्चिम प्रदेश निर्माण को लेकर आज एक मीडिया चौपाल का आयोजन, तनवीर फार्म, हापुड़ में आयोजित किया। इससे पहले पश्चिम निर्माण मोर्चा ने अजगर सम्मेलन का आयोजन भी किया।
कार्यक्रम में सर्वसमाज के लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया, राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठन, किसान संगठन, अधिवक्ता एवं पूर्व सैनिकों द्वारा बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सेदारी की गई।
मुख्य रूप जो मुद्दे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान द्वारा पश्चिम प्रदेश निर्माण की मांग तथा मेरठ शहर को नए प्रदेश की राजधानी बनाने की मांग किये जाने के बाद, समाज एवं अनेकों संगठन और राजनीतिज्ञ लोगो द्वारा अनेकों सवाल मीडिया चौपाल में उठाये गए।
मुख्यरूप से सवालों में –
1. भारतीय जनता पार्टी की सरकार (डबल इंजन) पश्चिम प्रदेश निर्माण में केंद्रीय मंत्री एवं आम जनता की बहुत लंबे समय से मांग के वावजूद देरी क्यों?
2. लाखों संख्या में बेनतीजे मुकदमों में देरी क्यों? अगर नया प्रदेश होगा तो जल्द सुनवाई होगी और प्रशाशनिक सरकार के साथ साथ आम जनता को भी लाभ होगा।
3. खेल सुविधाओं के अभाव में भी पश्चिम प्रदेश के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया? आखिर खिलाड़ियों को सुविधा देने में देरी क्यों एवं उन्हें नजरअंदाज क्यों किया जाता है।
4. किसानों के गन्ना एवं ब्याज का भुगतान में वर्षों से कोई उपाय नही खोजा गया।
5. सरकार की तरफ से सरकारी शिक्षा नीति में कमजोरी, प्रदेश और देश को बना रही है खोखला।
6. स्वास्थ्य की बात करे तो न स्वस्थ पानी, न स्वस्थ हवा और न ही ऊंच स्तर के सरकारी अस्पतालों का निर्माण हुआ जबकि लगातार खाद्य पदार्थो में लगातार मिलावट से बीमारी लगना एवं आम जनता महंगी स्वास्थ्य नीति से परेशान।
आज कार्यकर्म में पूर्व मंत्री श्री हरीश चंद भाटी, सांसद प्रतिनिधि, हापुड़ के पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमोद नागर, श्री राधा चरण भाटी, श्री सत्यपाल यादव( केंद्रीय अध्यक्ष PPNM) श्री यशपाल सिंह, श्री नानक चंद शर्मा, श्री देवेंद्र यादव, श्री अजय प्रमुख, श्री अमरजीत बिट्टी, श्री विजय शर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, PPNM) श्री महिपाल नागर, पूर्व सैनिक श्री मनवीर सिंह (WO) कैप्टेन श्री राजेश सिंह, श्री इकबाल कुरैशी, BSP नेता श्री जयंत सिंह, श्री जितेंद्र सहरावत, श्री विनोद पहलवान (राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल मोर्चा), श्री दिलशाद प्रमुख, श्री R S Duhan (पूर्व कमिश्नर), श्री गौरव यादव , श्री ललित सिवाज, श्रीमती कल्पना यादव, श्री सतीश गुलिया, श्री उदयवीर सोरण, श्रीमती सोनल नागर, कु. रिजवाना खां एवं अनेक गणमान्यों सदस्यो ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन कर्नल सुधीर चौधरी एवं राधा चरण भाटी द्वारा किया गया।