
नोएडाl पुलिस के लिबास में भी एक इंसान या यू कहीं देव पुरुष बसता है l यह वाक्य शायद आपको गले न उतरेl लेकिन यह शत प्रतिशत सच हैl
उत्तर प्रदेश के हाईटेक जनपद गौतम बुद्ध नगर के नोएडा शहर में मर्यादा किस कदर मर गई है ? इसका जीता जागता उदाहरण इस घटना में देखने को मिलता है l
एक नवजात बच्चे को कोतवाली फेस 3 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इलाके में उसके पिता और कलयुगी मा ने दर्दनाक मौत मरने के लिए छोड़ दियाl गंदी नाली में नवजात शिशु के होने की सूचना पुलिस को मिली l सूचना के बाद इस नवजात बच्चे को नाली से निकलकर सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल पहुंचाया l यहां ये नवजात शिशु समय से इलाज मिलने के बाद बच गया l
चौकी प्रभारी मनोज कुमार त्यागी के प्रयासों से ये शिशु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l यहांं न्यायिक देखरेख में इस बच्चे का इलाज हो रहा है l ये फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है l अब इस बच्चे को गोद लेने के लिए कई लोग बाहें फैला रहे हैं l
मनोज कुमार त्यागी मूल रूप से अमरोहा जिले के निवासी हैं l उन्होंनेेेे उत्तर प्रदेश पुलिस 1991 में ज्वाइन की l तब से वे अपनी जिम्मेदारों का निर्वहन कर रहे हैं l मनोज कुमार त्यागी ने अपनी ड्यूटी का अधिकांस समय मेरठ में बिताया l यह पिछले कई वर्षों से नोएडा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं l इनका मानना है कि हम समाज के लिए जो भी बेहतर कर सकतेे हैंl वो करना चाहिए l इस बच्चे को बचाना उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी थी जिसका उन्होंने निर्वहन करनेे का प्रयास किया l
Details
Post Views: 116





