प्रथम जोन पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन के लिए चलाया अभियान

प्रथम जोन पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन के लिए चलाया अभियान प्रथम जोन पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन के लिए चलाया

नोएडा। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने सेक्टर 126 रायपुर व सीमावर्ती क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया। लोगों को अपने किरायेदारों का सत्यापन करने के लिए उचित निर्देश दिए।

नोएडा जोन 1 के एसीपी प्रवीन ने बताया कि रविवार को क्षेत्र में अराजक तत्वों, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इस इलाके के पीजी और मकान मालिकों के यहां तमाम किराएदार रहते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से किरायेदारों का सत्यापन होना जरूरी है। इसीलिए इन इलाकों में एक अभियान चलाकर लोगों को अपने किरायेदारों को सत्यापन कराने के लिए निर्देश दिए गए औैर उन्हें सत्यापन फॉर्म भी वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।