भारतीय किसान यूनियन का सेक्टर-6 प्राधिकरण पर आक्रोश, छत पर फहराया संगठन का झंडा
किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प, भारी फोर्स ने संभाला मोर्चा
नोएडा। सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय पर आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सैकड़ों किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का गुस्सा उस समय चरम पर पहुंच गया जब उन्होंने प्राधिकरण के बैरिकेड तोड़ दिए और कार्यालय के भीतर घुसकर हंगामा किया। किसानों ने प्राधिकरण की छत पर चढ़कर अपने संगठन का झंडा भी फहरा दिया।
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन किसानों की आक्रामकता के चलते दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, लेकिन पुलिस ने संयम से काम लेते हुए मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में किया। किसानों की मांगों को लेकर अधिकारियों से बातचीत जारी है।
Post Views: 70