फोनरवा चुनावों को लेकर सुगबुगाहट तेज

नोएडा l नोएडा शहर के सबसे बड़े सामाजिक संगठन फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन फोनरवा के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई हैl आज सोमवार को नोएडा के एक सेक्टर में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ l इस बैठक में चुनाव को लेकर मंथन चिंतन मनन किया गयाl
ज्ञात रहे नोएडा शहर के विभिन्न सेक्टरो की ढांचागत व्यवस्था को व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी उस सेक्टर के नागरिकों ने ले रखी हैl इसके लिए उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया हुआ है l
नोएडा में इन दिनों 120 से अधिक सेक्टर व्यवस्थित हो चुके हैंl इन सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष और महासचिव फेडरेशन ऑफ नोएडा रेडिएंट वेलफेयर एसोसिएशन यानी फोनरवा के सदस्य होते हैं l यह सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मिलकर संगठन की कार्यकारिणी का गठन करते हैं l यह परंपरा पिछले 20 वर्षों से चली आ रही है l ये पदाधिकारी नोएडा प्राधिकरण और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाने का काम कर रहे हैं l
2 वर्ष पहले हुए चुनाव में योगेंद्र शर्मा और उनका पैनल अध्यक्ष चुने गएl ये एनपी सिंह पैनल को हराके चुनाव जीता l फोनरवा मे दो सौ चालीस मेंबर है l इसी साल अगस्त में इस कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो गया l
सूत्र बताते हैं की योगेंद्र शर्मा और उनके समर्थको की मंशा है की संगठन के कार्यकाल को 2 वर्षों से बढ़कर 3 वर्ष कर दिया जाए l इसके लिए उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय में अपना प्रतिवेदन दिया हुआ है l जबकि अधिकांश सदस्यों का मानना है कि चुनाव नियत समय पर होने चाहिएl
सूत्र बताते हैं कि सोमवार को सेक्टर 46 में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआl इस बैठक में तकरीबन दो दर्जन लोगों ने हिस्सा लिया l इस अवसर पर योगेंद्र शर्मा के धुर विरोधी और अपने पद से इस्तीफा देने वाले फोनरवा के निवर्तमान सचिव राजीव चौधरी फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग वरिष्ठ समाजसेवी बलराज गोयल, सतीश प्रमुख, ऋषिपाल अवाना, सतपाल यादव भी मोजूद रहे l यहां पर चुनाव को लेकर चिंतन मंथन मनन हुआ है कि फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव शीघ्र अति शीघ्र कराये जाएl जानकारों का कहना है कि जल्द कई पदाधिकारी और सदस्य एक पत्र मेरठ रजिस्टार को लिखेंगे l ताकि नियम अनुसार चुनाव हो सके और फोनरवा किसी की बपौती ना बनेl

शहर की राजनीति में रहती है अहम भूमिका

फोनरवा के सदस्यों में सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी शामिल होतेे हैं इसलिए इस संगठन की राजनीति में सक्रिय भूमिका मानी जाती है l जानकार मानते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनावों का समय करीब है l इसलिए मौजूदा सांसद महेश शर्मा और उनके कैंप का मूक समर्थन योगेंद्र शर्मा के साथ हो सकता है l लेकिन 2022 के विधान सभा चुनाव में इन्होंने सपा का दामन थाम लिया था ये भी जगजाहिर है l पंकज सिंह के सामने साइकल से ताल ठोकने की तैयारी योगेंद्र शर्मा की थी l एन वक्त पर इनका टिकट सुनील चौधरी ने झटक लिया l