बलिया में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

बलियाl अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा बलिया द्वारा आयोजित भृगु मंदिर के प्रांगण में विराट विश्वकर्मा पूजा समारोह सम्पन्न।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी शर्मा तथा संचालन एडवोकेट नन्द किशोर शर्मा ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार शर्मा, प्रदेश सचिव हरेन्द्र विश्वकर्मा व लल्लन शर्मा रहे।
श्री विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद विश्वकर्मा सम्मेलन को सम्बोधित किया। भगवान विश्वकर्मा के सृष्टि के सृजन में योगदान और उनके इतिहास को घर घर बताने की आवश्यकता है। श्री विश्वकर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में माननीय श्री अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा पूजा की गजटेड छुट्टी घोषित की थी। भाजपा सरकार ने उसे निरस्त कर दिया। सपा ने विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढ़ाया भाजपा ने विश्वकर्मा समाज का सम्मान घटाया। समाजवादी पार्टी की नीतियां पिछड़े वर्गों विश्वकर्मा समाज के पक्ष में हैं।1998 मे नेताजी ने हमें एमएलसी और सपा सरकार में मन्त्री बनाया था। 25 साल तक भाजपा को विश्वकर्मा समाज याद नहीं आया। अब चुनाव नजदीक आया है तो विश्वकर्मा की चर्चा करने लगे। विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को अब नौकरी और रोजगार चाहिए। विश्वकर्मा समाज के लोग अब डाक्टर इंजीनियर और आईएएस बनना चाहते हैं।सरकार नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं दे रही है। आज विश्वकर्मा समाज के बुनियादी मुद्दों को समाधान करने की आवश्यकता है। आरक्षण अगर खत्म हो जायेगा तो पिछड़े वर्गों को नौकरी नहीं मिलेगी। जातीय जनगणना से ही हम सभी की वास्तविक जनगणना का पता चलेगा। विश्वकर्मा समाज लोग जब तक एमपी एमएलए नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज की आवाज संसद में नहीं उठेगी। सरकार में भागीदारी से ही समाज का विकास विकास का रास्ता खुलता है। हमने हमेशा आजीवन विश्वकर्मा समाज के सम्मान की लड़ाई लड़ी है। सरकार में रहे या विपक्ष में रहे हमेशा बलिया में विश्वकर्मा समाज में आकर समाज की मदद की है। समाज की सामाजिक और राजनीतिक ताकत बनाने का जो प्रयास किया उसी का नतीजा है कि लोग विश्वकर्मा को चर्चा दिल्ली मे कर रहे हैं और सम्मान देने लगे। आप सहयोग करिये आगे भी आपकी मजबूत आवाज को उठाते रहेंगे। कार्यक्रम को महासभा के जिला राजेश शर्मा पू्र्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा समिति अध्यक्ष रमेश शर्मा परिषद के अध्यक्ष कमला शंकर शर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष रविशंकर शर्मा छात्र नेता सोनू शर्मा चन्दन शर्मा लालू शर्मा हरेराम विश्वकर्मा जगदीश शर्मा ब्रम्हेश शर्मा ओम प्रकाश शर्मा एडवोकेट नन्द किशोर शर्मा हृदयानंद शर्मा रामसोच शर्मा कवि नन्दजी नन्दा प्रदीप विश्वकर्मा राधामोहन शर्मा रामयश शर्मा इं० जगदीश शर्मा राम भवन शर्मा मनोज सिंह गायक ने सम्बोधित किया।