
नोएडा के विकास में सपा का है अहम योगदान: अखिलेश यादव
नोएडा l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को नोएडा के सर्फाबाद गांव में आएl यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा के विकास में समाजवादी पार्टी का अहम योगदान है l उन्होंने कहा कि नोएडा के विकास को जितनी गति मिलनी चाहिए थी उतनी गति नहीं मिली l
यहां उन्होंने सपा नेता सतपाल यादव सत्ते के पिताजी की मूर्ति का अनावरण भी कियाl अखिलेश यादव का 1 महीने में सर्फाबाद का ये दूसरा दौरा है l सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया l इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य जितेंद्र यादव सहित कई महत्वपूर्ण नेता मौजूद थेl
इस कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव महेश यादव सतपाल सत्ते आदि ने कियाl इस जनसभा के बाद अखिलेश यादव सपा नेता सुंदर यादव और राकेश यादव के घर गए l
पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि, एनएमसी की सराहना
नोएडा मीडिया क्लब द्वारा सेक्टर 72 के स्मृति वन में बनाए जा रहे शहीद पत्रकारों के स्तंभ पर पहुंचकर अखिलेश यादव ने अपनी श्रद्धांजलि दी l उन्होंने कहा कि नोएडा मीडिया हब है और देश के लोकतंत्र की व्याख्या में मीडिया को इग्नोर नहीं किया जा सकता l उन्होंने नोएडा मीडिया क्लब के इस प्रयास की सराहना कीl उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जो पत्रकार शहीद हुए हैं उनकी स्मृति में बनाया गया ये स्तंभ मील का पत्थर स्थापित होगा l यह जब तक धरा रहेगी तब तक स्थापित रहेगाl इस अवसर पर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर महासचिव विनोद राजपूत वरिष्ठ संतोष सिंह पत्रकार मोहम्मद आजाद रिंकू यादव ईश्वर सौरभ राय सुनैना सिंह इकबाल चौधरी सहित कई पत्रकार और समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद थे l

Post Views: 41





