नोएडा में हत्या के 12 घंटे के भीतर खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
सोरखा में चाकू मारकर की गई थी शहजाद की हत्या, पुलिस ने जंगल से दबोचा आरोपी
नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने हत्या की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर हत्यारे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना सोरखा गाँव के पास स्थित गौशाला में 14 नवंबर 2024 को घटी, जहाँ शहजाद पुत्र रफीक अली की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें बनाई और जांच तेज कर दी। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस को आज 15 नवंबर को पता चला कि संदिग्ध सेक्टर-117 के जंगल की ओर छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अमरजीत महतो पुत्र स्वर्गीय उत्तम महतो, निवासी शिकारपुर, छपरा, बिहार गोली लगने से घायल हो गया। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
घटनास्थल से पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।
घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।