मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध उपन्यास गोदान पर बनेगी फिल्म मिलेगा गोवंश को संरक्षण

< समाज में गऊ पालन एवम गऊ संरक्षण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति, मथुरा; दिनांक २८ नवम्बर २०२३ को अपने प्रांगण में भारतवर्ष के समस्त प्रमुख संतों की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक आदरणीय मोहन भागवत के करकमलों द्वारा प्रेमचंद के अमर उपन्यास गोदान पर आधारित इसी नाम से एक फिल्म का शुभारंभ करेगी जिसका निर्माण श्री विनोद कुमार चौधरी के हाथों संपन्न होगा। प्रख्यात मारवाह स्टूडियो के मालिक श्री संदीप मारवाह इस भागीरथ कार्य में उनका सहयोग करेंगे। फिल्म का निर्देशन प्रख्यात फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी करेंगे। पटकथा-संवाद सुशील भारती और संगीत ऋजु रॉय प्रदान करेंगे। शीघ्र ही फिल्म की स्टार कास्ट की घोषणा के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। 8