दादरी में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। तस्करों ने अवैध शराब की बड़ी खेप को मुरमुरे की बोरियों में छुपाकर एक ट्रक के जरिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन सतर्क टीम ने इसे धर दबोचा।
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान टीम ने हरियाणा मार्का 135 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जो शराब को हरियाणा से बिहार ले जा रहा था
पुलिस और आबकारी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई को तस्करी के खिलाफ अहम सफलता माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है, और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Post Views: 66