मोबाइल टावरों से महंगे उपकरणों की चोरी करने वाला गिरोह धराया!

गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 4 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के सीआरटी और थाना बिसरख की टीम ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो रात और सुबह के समय मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराता था। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से लगभग 80 लाख रुपये के उपकरण बरामद किए हैं। इनके पास से 10 रेडियो रिसीवर यूनिट, एक बड़ी सडासी, एक टूल बॉक्स, और 4500 रुपये नकद भी बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नोएडा और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मोबाइल टावरों को निशाना बनाते थे। दिन में ये टावरों को चिन्हित कर लेते और रात के अंधेरे में टावरों पर चढ़कर रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी और अन्य कीमती उपकरण चुरा लेते थे। चोरी किए गए माल को ये दिल्ली में बेचते थे।

पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।