यातायात माह नवम्बर 2024 आज की कार्यवाही

पुलिस आयुक्त महोदया कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 9.11.2024 को नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ज्ञान शक्ति विद्यालय सेक्टर 14 नोएडा , एंजेल स्कूल सेक्टर 62 एवं गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा मैं छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु नियम/संकेत के बारे में बताया गया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कुछ विशिष्ट बातों को समझाया गया ।

ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें लाल सिग्नल पर रुके ,पीले पर सतर्क को जाए , एवं हरे पर आगे बढ़े।

स्पीड लिमिट के बारे में बताया गया सड़क पर निर्धारित गति सीमा का पालन करे यह सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है खासकर उन जगहों पर जहां लोग ज्यादा होते हैं।

हेलमेट के प्रयोग के बारे में बताया गया मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है हेलमेट लगाने से हमारा सर सुरक्षित रहता है।

फोन का प्रयोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।

चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग हमेशा करें। एवं इन नियमों का पालन करने हेतु अपने परिवार वालों को प्रेरित करने की अपील की गई जिससे सड़क पर सभी लोग सुरक्षित रहें।