रजत बिहार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

रजत विहार, सी ब्लॉक में दिनांक 3.02.2024 को सोसाइटी के बच्चों के लिए एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से *माई क्लीन सिटी* कार्यक्रम के तहत *चित्रकला प्रतियोगिता* का आयोजन सोसाइटी के योगा पॉइंट पर किया गया. इसमें “पर्यावरण बचाएं” विषय पर बच्चों के दो समूह बनाए गए, *पहली आयु श्रेणी – 10 वर्ष से कम, जहां प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की. और, दूसरी आयु श्रेणी 10 वर्ष से ऊपर में “पर्यावरण बचाएं” थीम पर बच्चों ने चित्रकला बनाकर नारे लिखना था. दोनों श्रेणियों में बच्चों ने बढ़चड भाग लिया.

  1. प्रतियोगिता में सभी आवश्यक ड्राइंग सामग्री सीईई-एचसीएल फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उर्मिला बिष्ट, शीतल भाटी, रोली शर्मा, नेहा कुमार, पूजा पांडे, राखी बिष्ट और सोसाइटी की अन्य महिलाओं इत्यादि ने सहयोग किया.