रजत विहार शिव शक्ति मंदिर में भगवत गीता का शुभारंभ

 

गौतम बुद्ध नगर आज रजत विहार, सी ब्लॉक के ॐ शिव शक्ति मंदिर में श्री मद भागवत कथा प्रारम्भ हुई यह 8 मई तक रोजाना 3 बजे से 6 बजे शाम तक होगी, आज सुबह 11 बजे सोसाइटी की मातृशक्ति ने कलश यात्रा निकाली और फिर कथा व्यास आचार्य अनूप बाजपेई ने विधिवत पूजा अर्चना करके भागवत कथा का प्रारंभ किया. इस कथा के आयोजक दिनेश सिंह और उनका परिवार व उनकी श्रद्धेय माता जी ने पूरी श्रद्धा से भागवत कथा की रजत विहार में शुरुआत की जिससे परिवार और पूरे समाज का कल्याण हो.