सोशल मीडिया के क्रेज ने बढ़ाई हथियारों की तस्करी, ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा
अवैध पिस्टल और तमंचों की सप्लाई कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 6 पिस्टल, 12 मैगजीन और 215 कारतूस बरामद
दिल्ली-एनसीआर में रील्स और सोशल मीडिया के लिए असली हथियारों का इस्तेमाल एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इसी सिलसिले में एक बड़े हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मेरठ से अवैध हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर के आपराधिक तत्वों और युवाओं को बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रबूपुरा का निवासी ऋषभ त्यागी और कासना का गौरव ठाकुर शामिल हैं। इनके पास से 6 पिस्टल, 12 मैगजीन और 215 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान के अनुसार, हाल के महीनों में हर्ष फायरिंग, रंगदारी वसूली, और सोशल मीडिया रील्स बनाने में असली हथियारों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ये तस्कर मेरठ से हथियार लाकर इन्हें दिल्ली-एनसीआर में बेचते थे, खासकर ऐसे युवा जिन्हें रील्स के लिए असली हथियारों का क्रेज है।
डीसीपी ने कहा कि लोकल इंटेलिजेंस के सहारे और ईकोटेक 1 कोतवाली पुलिस की मदद से इन तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर मेरठ से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार सप्लाई करते थे और इन पर बुलंदशहर, ककोड़, खुर्जा, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस ने इन पर अवैध हथियार तस्करी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इस घटना ने युवाओं में बढ़ते खतरनाक सोशल मीडिया ट्रेंड पर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है, जहां असली हथियारों को रील्स के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने इस प्रकार के अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।