लापरवाही: बाइक की एवज में कटा कार का चालान

Details

नोएडा l विडंबना देखिए उत्तर प्रदेश के सबसे आधुनिक शहर नोएडा में यातायात व्यवस्था किस तरह से चल रही है ? यहां एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें बाइक द्वारा किए गए यातायात नियम के उल्लंघन का दंड एक वेगनार कार के मलिक को भुगतना पड़ रहा है l
मामला कुछ यूं है कि नरेंद्र कुमार सेक्टर 63 स्थित हजरतपुर वाजिदपुर के निवासी हैं l उन्होंने एक वेगनार कार कुछ वर्ष पहले खरीदीl इसका नंबर उन्हें UP 16 DD 3672 मिलाl इन दिनों ऑनलाइन चालान का नियम नोएडा में लागू हैl जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार व्यक्ति महिला के साथ नोएडा के सेक्टर 39 स्थित डिग्री कॉलेज के सामने से गुजराl जिस समय ये दोनों बाइक पर सवार थे उस वक्त बाइक सवार महिला ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था l
नियम है की बाइक पर दोनों सवारी हेलमेट पहनकर चलेगीl इसके लिए ₹1000 के अर्थ दंड का प्रावधान हैl खास बात यह है कि बाइक का नंबर UP 16 BD 3672 है l फोटो के आधार पर यातायात विभाग को बाइक का चालान करना चाहिए थाl लेकिन उसके स्थान पर नरेंद्र कुमार की वेगनार कार का चालान काट दियाl
अब इस चालान को लेकर नरेंद्र मानसिक तनाव में हैl नरेंद्र ने बताया कि हाईटेक शहर में इस तरह की लापरवाही सही नहीं है l इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे हैं l इसके लिए उनके कार्यालय में हेल्प डेस्क बनी है l वहा आके ये अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं l इसके लिए सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कराया जा रहा है l

लापरवाही: बाइक की एवज में कटा कार का चालान नोएडा l विडंबना देखिए उत्तर प्रदेश के सबसे आधुनिक शहर नोएडा में यातायात व्यवस्था किस तरह से चल रही है ? यहां एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें बाइक द्वारा किए गए यातायात नियम के उल्लंघन का दंड एक वेगनार कार के मलिक को भुगतना पड़ रहा है l मामला कुछ यूं है कि नरेंद्र कुमार सेक्टर 63 स्थित हजरतपुर वाजिदपुर के निवासी हैं l उन्होंने एक वेगनार कार कुछ वर्ष पहले खरीदीl इसका नंबर उन्हें UP 16 DD 3672 मिलाl इन दिनों ऑनलाइन चालान का नियम नोएडा में लागू हैl जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार व्यक्ति महिला के साथ नोएडा के सेक्टर 39 स्थित डिग्री कॉलेज के सामने से गुजराl जिस समय ये दोनों बाइक पर सवार थे उस वक्त बाइक सवार महिला ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था l नियम है की बाइक पर दोनों सवारी हेलमेट पहनकर चलेगीl इसके लिए ₹1000 के अर्थ दंड का प्रावधान हैl खास बात यह है कि बाइक का नंबर UP 16 BD 3672 है l फोटो के आधार पर यातायात विभाग को बाइक का चालान करना चाहिए थाl लेकिन उसके स्थान पर नरेंद्र कुमार की वेगनार कार का चालान काट दियाl अब इस चालान को लेकर नरेंद्र मानसिक तनाव में हैl नरेंद्र ने बताया कि हाईटेक शहर में इस तरह की लापरवाही सही नहीं है l इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे हैं l इसके लिए उनके कार्यालय में हेल्प डेस्क बनी है l वहा आके ये अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं l इसके लिए सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कराया जा रहा है l