संयुक्त किसान मोर्चा SKM के सभी 14 किसान संगठनों के नेताओं ने दनकौर के डूंगरपुर-रीलका गांव स्थित किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के आवास पर 19 मार्च को जीरो प्वाइंट पर होने वाली विशाल किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए समीक्षा मीटिंग़ कर 10% प्लॉट एवं नए कानून के सभी तय कराने के लिए आर पार के आन्दोलन की घोषणा की।
संयुक्त किसान मोर्चा एस.के.एम. के सभी घटक किसान संगठनों के नेताओं ने आज दिनांक 16 मार्च 2025 को ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र स्थित डूंगरपुर-रीलका गांव में किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के आवास पर 19 मार्च 2025 को यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर होने वाली विशाल किसान महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा मीटिंग की जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के सभी घटक किसान संगठनों भाकियू टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू मंच, भाकियू भानु, भाकियू अजगर, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू सम्पूर्ण भारत, भाकियू अखण्ड, भाकियू एकता, किसान एकता महासंघ , किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा आदि सभी 14 संगठनों के निर्णायक मण्डल ने भाग लिया। सभी संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में भूमिधर एवं भूमिहीन किसानों , महिलाओं और युवाओं को महापंचायत में लाने की घोषणा की गई।
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी बयान में पुराने 1894 के कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित जनपद की सभी परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के तहत 10% प्लॉट एवं 64.7% प्रतिकर आदि के लाभ दिए जाने तथा 1 जनवरी 2014 से देश में नया भूमि अधिकरण कानून लागू होने के बाद जमीन दिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट एवं सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों को रोजगार एवं पुनर्वास आदि के सभी लाभ दिए जाने तथा साथ ही आबादियों का निस्तारण किए जाने की मांग को लेकर आर-पार के आंदोलन की घोषणा की
महापंचायत में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण के अलावा NTPC, UPSIDA की शिवनाडार फाउंडेशन, अंबुजा बिरला सीमेंट फाउंडेशन तथा ऐक्षर आदि परियोजनाओं तथा NHAI की ईस्टर्न पेरीफेरल, दादरी बाईपास, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे आदि योजनाओं, जेवर एयरपोर्ट, रेलवे की डीएफसीसी, डीएमआईसी परियोजनाओं और अंसल बिल्डर हाईटेक वेव सिटी बिल्डर, जे पी बिल्डर और सेतु निगम तथा बिजली पानी आदि परियोजनाओं से प्रभावित सभी किसानों को उक्त सभी लाभ दिलाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा आर पार का आन्दोलन 19 मार्च 2025 को फिर से शुरू करेगा।
आज हुई पंचायत की अध्यक्षता राजे प्रधान द्वारा तथा संचालन मोर्चा के संयोजक सुनील फौजी एडवोकेट द्वारा किया गया।





